नाम ही काफी है दबंग ३,हिट तो होगी ही | शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन से लेकर आमिरखान और अक्षय कुमार सबने साल 2018 में आने वाली अपनी फिल्मो की रिलीज़ डेट फाइनल कर दी है | शाहरुख़ ने क्रिसमस लॉक किया,तो अमीर खान ने दिवाली, लेकिन इन सब के बीच सलमान की दबंग 3 की डेट का कुछ पता नहीं है | पर उससे क्या फर्क पड़ता है, सलमान खान की फिल्म का नाम ही काफी है उसे हिट करने के लिए | अगर इस फिल्म की कास्ट की बात करे तो इस दबंग 3 में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस एमी जैक्सन और वलूशा डीसूजा के होने की अफवाह है |
Source
दबंग 2 के प्रमोशन के दौरान ही सलमान खान ने दबंग 3 की बात छेड़ी थी | और साफ साफ उन्होंने ये भी कहा था कि दबंग 3 में चुलबुल पांडे की बैक स्टोरी दिखाई जायेगी | इसे के साथ सलमान के भाई अरबाज़ ने बताया कि फिलहाल सलमान अपनी फिल्मो में बिजी है, लिहाज़ा इस साल दबंग 3 शुरू नहीं हो सकती, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अगले साल ये फिल्म फ्लोर पर आ जायेगी | अगर रिपोर्टर्स की माने तो ईद 2018 पर ये फिल्म रिलीज़ होगी | लगता है सलमान के फैंस को एक साल ज्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा इस फिल्म का |
Featured Image Source