जान के हैरान हो जाएंगे प्रभास की Baahubali की फीस

Share with Friends!!

एक फिल्म के लिए 20  करोड़ रूपये ! या इससे भी ज्यादा | अब इसका जवाब हमें देने की जरुरत नहीं  है | ये सभी जानते होंगे कि 10 जुलाई 2015  को रिलीज़ हुई फिल्म ‘बाहुबली, द बिगनिंग ‘ ने देश में ही नहीं विदेशो में भी रिकार्ड्स तोड़े थे | 



Source

120  करोड़ बजट ने बनी इस फिल्म ने लगभग 600 करोड़ का ओवरआल बिज़नेस किया था |  यह साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, और इसकी सफलता का राज़ डायरेक्टर, एक्टिंग तथा विज़ुअल इफेक्ट्स कहा जा सकता है |  एस एस राजामौली का निर्देशन और फिल्म के ग्राफिक्स, सेट्स, कॉन्सेप्ट्स, कहानी दर्शको द्वारा बेहद पसंद की गयी | इस फिल्म के कई सीन तो इतने मुश्किल थे, कि उनको असली आकार देने के लिए बहुत समय लगा |  इस फिल्म में प्रभास (बाहुबली) और तमन्ना भाटिया (अवंतिका ) का किरदार निभाते हुए नज़र आये |

Source

इस खबर में हम उसी प्रयास की बात कर रहे है, जिन्होंने बाहुबली का मुख्य किरदार किया था | प्रभास का पूरा नाम राजू उप्पलापति है | वैसे तो ये साउथ की फिल्म है, परंतु इस फिल्म ने प्रयास को हिंदी ऑडियंस के बीच भी पापुलर कर दिया | इन्होंने अपना कैरियर 2002  में ‘ ईश्वर ‘ फिल्म से शुरू किया था | जानकारी के मुताबिक प्रभास अपनी एक फिल्म के लिए 20  करोड़ रूपये  फीस लेते है |

Featured Image Source

loading...