जिसे देखकर श्री देवी डर गई थी उसी के साथ फिल्म कर रही है | आपको पता हो, अपने ज़माने की खूबसूरत अदाकारा श्री देवी शूटिंग के बाद अपने होटल में सोने के लिए गई | संजय दत्त श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे, जब उन्हें पता चला कि श्री देवी इस होटल में ठहरी हुई है , उस समय संजय ने शराब पी रखी थी और वो वैसे ही श्रीदेवी के कमरे में आ गए | श्री देवी डर गई और बाहर की और भागी, उन्होंने उस दिन कसम खा ली कि वो कभी संजय के साथ काम नहीं करेंगी |
Source
परन्तु अब शायद वो कसम टूट चुकी है | ‘ 2 स्टेटस’ जैसी फिल्म बना चुके अभिषेक अब जल्द ही संजय दत्त और श्रीदेवी को लेकर फिल्म बनाने वाले है | ‘२ स्टेटस ‘ फिल्म में आलिया और अर्जुन कपूर ने एकसाथ काम किया था और फिल्म हिट थी | अभिषेक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है | ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी |
Source
इस फिल्म में संजय दत्त और श्री देवी ही नहीं बल्कि दो यंग स्टार्स भी होंगे | वरुण और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में एकसाथ आने वाली है | पूरे 25 साल पहले आपने श्रीदेवी और संजय को एक साथ ‘गुमराह’ फिल्म में देखा था | अब 25 साल बाद ये जोड़ी फिर से अपना जलवा बिखेड़ने आ रही है |