‘जुड़वा 2’ — डबल रोल, डबल धमाका और अब फीस भी डबल । वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में शामिल होने की तरफ आगे बढ़ रही है। वरुण की ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी। इस फिल्म को ना सिर्फ शानदार ओपनिंग मिली बल्कि इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दशहरे के मौके पर डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म जुड़वा 2, जिसमे तापसी पन्नू और जैक्लीन फर्नांडिस लीड रोल में है।
Source
ये फिल्म साल 2017 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। सूत्रों के मुताबिक इसी कामयाबी का असर वरुण धवन की फीस पर साफ साफ दिखाई पड़ रहा है। अब वरुण को भरोसा हो गया है कि वो अपने दम पर फिल्म को हिट करा सकते है, इसीलिये वो अपनी फीस बढ़ाना चाहते है। इससे पहले वरुण धवन एक फिल्म करने के तीन से चार करोड़ रूपये लिया करते थे।
Source
लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला कर लिया है। अब वो हर फिल्म के लिए 5-6 करोड़ वसूलते नज़र आएंगे। वरुण की आने वाली फिल्मो में शुजित सरकार की ‘अक्टूबर’ यशराज फिल्म्स की ‘सुई धागा’और आलिया भट्ट के साथ ‘शिद्दत’ शामिल है।