टीवी की खूबसूरत बहूओ को अब सिर्फ माँ के रोल ही मिलने लगे है | एक समय था, जब टीवी की बहुएँ अपने संस्कारो से हर घर की बहु के मिसाल पर जानी जाती थी | सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ और ‘कुमकुम’ जैसे सीरियल्स में काम करने वाली अदाकाराओं की बहू और बेटी के नाम से फैन फॉलोविंग थी |
Source
लेकिन समय के साथ इनका रुतबा भी कम हो गया , अब ये एक्ट्रेस टीवी पर छाई तो हुई है मगर एक माँ के रूप में | आज हम,साइड रोल में सिमट कर रह जाने वाली बहूओं की चर्चा करते है | ‘कुमकुम’ से फेमस हुई जूही परमार करोड़ों दिलो पर अपनी छाप छोड़ने के बाद अब ‘शनि’ में शनि की माँ का रोल प्ले कर रही है | मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में प्रेरणा के रोल से जानी जाने वाली ये बहु अब ‘परवरिश’ में दो बच्चो की माँ का रोल निभा रही है |
Source
‘क्योकि सास भी कभी बहु थी’ की जया को भी बहु के रोल के लिए याद किया जाता है, लेकिन वो भी अब हर सीरियल में माँ का किरदार निभाना पसंद कर रही है | यहाँ तक कि टीवी सीरियल ‘तीन बहू रानिया’ में लीड रोल प्ले करने वाली अम्रपाली को भी मात्र 28 साल की उम्र में माँ के रोल ऑफर होने लगे थे | इसके बाद पम्मी के नाम से फेम पा चुकी ‘देश में निकला होगा चाँद’ की संगीता घोष को भी ‘परवरिश’ में दो बच्चो की माँ का रोल करते देखा गया |