TV

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा अब यहाँ दिखेंगी

Prev Article Next Article

Share with Friends!!

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा अब यहाँ दिखेंगी | छोटे पर्दे यानि टीवी जैसी मनोरंजक दुनिया में कुछ ही चेहरे ऐसे है, जो टीआरपी बढाने के लिए जाने जाते है | वही चेहरे सीरियल को लंबा  खींचते है और फैंस का पसंदीदा चेहरा भी बन जाते है |

Source

ऐसा ही एक चेहरा हिना खान का है, जो अभी टीवी क़ी दुनिया से थोड़ा दूर है, परंतु फिर भी अपने फैंस के दिलो पर राज़ कर रही है | उन्होंने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आठ साल काम किया | आठ सालो तक लगातार लीड रोल निभाने की वजह से हिना के फैंस में बढ़ोतरी होती गई | अब आलम ये है कि इस सीरियल को छोड़ चुकी इस एक्ट्रेस की कमी, उनके फैंस महसूस कर रहे है | सुनने में ये आया था कि ये सीरियल उन्होंने ‘बिग बॉस 10 ‘ का हिस्सा बनने के लिए छोड़ा है, किन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ |

Source

फिर भी हिना के फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है, सूत्रों के मुताबिक हिना खान जल्द ही टीवी के स्क्रीन पर दोबारा वापसी कर रही है | वो आपको टीवी सीरियल ‘वारिस’ में नज़र आने वाली है | आपको ये ज्ञात हो कि हिना सीरियल ‘वारिस’ में कोई रोल नहीं निभाएंगी बल्कि वो इस सीरियल में एक आइटम डांस परफॉर्म करने वाली है | इसकी तैयारी भी हो चुकी है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है |

Prev Article Next Article
loading...