टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा अब यहाँ दिखेंगी | छोटे पर्दे यानि टीवी जैसी मनोरंजक दुनिया में कुछ ही चेहरे ऐसे है, जो टीआरपी बढाने के लिए जाने जाते है | वही चेहरे सीरियल को लंबा खींचते है और फैंस का पसंदीदा चेहरा भी बन जाते है |
Source
ऐसा ही एक चेहरा हिना खान का है, जो अभी टीवी क़ी दुनिया से थोड़ा दूर है, परंतु फिर भी अपने फैंस के दिलो पर राज़ कर रही है | उन्होंने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आठ साल काम किया | आठ सालो तक लगातार लीड रोल निभाने की वजह से हिना के फैंस में बढ़ोतरी होती गई | अब आलम ये है कि इस सीरियल को छोड़ चुकी इस एक्ट्रेस की कमी, उनके फैंस महसूस कर रहे है | सुनने में ये आया था कि ये सीरियल उन्होंने ‘बिग बॉस 10 ‘ का हिस्सा बनने के लिए छोड़ा है, किन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ |
Source
फिर भी हिना के फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है, सूत्रों के मुताबिक हिना खान जल्द ही टीवी के स्क्रीन पर दोबारा वापसी कर रही है | वो आपको टीवी सीरियल ‘वारिस’ में नज़र आने वाली है | आपको ये ज्ञात हो कि हिना सीरियल ‘वारिस’ में कोई रोल नहीं निभाएंगी बल्कि वो इस सीरियल में एक आइटम डांस परफॉर्म करने वाली है | इसकी तैयारी भी हो चुकी है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है |