तो क्या पिता के बिना ही शादी करेंगे Yuvraj Singh?

Share with Friends!!

तो क्या अपने पिता के बिना ही शादी  करेंगे क्रिकेटर युवराज सिंह ?  खबर है कि जहाँ युवराज सिंह के फैंस युवराज सिंह की शादी को लेकर खुश है, वही ये भी माना जा रहा है कि युवराज के पिता इस शादी में शिरकत नहीं करेंगे |

Source

इनकी शादी में क्रिकेट जगत, बॉलीवुड सितारे और राजनीती जगत के लोगो के शामिल होने की उम्मीद है | लेकिन उनके इतने करीबी ( उनके पिता ) यानि एक्टर और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह इस शादी में दिखाई नहीं देंगे | सूत्रों के अनुसार युवराज ने बड़े सम्मान के साथ अपने पिता को इनवाइट किया है, और शादी के कार्ड पे अपने पिता का नाम भी प्रिंट करवाया है |

Source

loading...