दबंग लेडी, पर सलमान के साथ काम नहीं! क्या आप जानते है कि ये दबंग लेडी दीपिका पादुकोण और सलमान खान एक साथ फिल्म में क़्यू नहीं आते! दीपिका का कद लंबा होना, ये कारण तो नहीं हो सकता! क़्योकी दीपिका ने तो सब बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जैसे शाहरुख़ खान, आमिर खान ! उनका कद भी तो दीपिका से छोटा है!आमिर खान से तो वो चार इंच लंबी है, फिर भी उनके साथ फिल्म की! तो सलमान खान के साथ कोई फिल्म क़्यू नहीं ? सलमान खान के साथ काम करना तो सब एक्ट्रेस अपना सौभाग्य समझती है! तो फिर दीपिका हर बार क़्यू मना कर देती है !
Source
सलमान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट में भी सलमान के ओपोजिट दीपिका को ऑफर दी गयी,लेकिन उन्होंने मना कर दिया ! अभी सलमान की सुलतान फिल्म ने तहलका मचाया वो फिल्म के लिए भी दीपिका ने मना कर दिया! इस तरह एक नहीं दो नहीं पूरी सात फिल्मो को अब तक ठुकरा चुकी है, ये दबंग लेडी! पर जब हमने इसका कारण जानना चाहा,तो दीपिका ने बताया कि वो एक दबंग लेडी है! और एक ही फिल्म में दो दबंग कैसे हो सकते है! अब तो ये साफ़ ही है, कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद भी वो सलमान के साथ काम करने के लिए क़्यू मना कर देती है!
Featured Image Source