दबंग सलमान खान इस साल की ईद पर तो धमाका करेंगे, लेकिन अगले साल की ईद पर भी वो डबल धमाके के लिए तैयार है | यानि अगले साल सलमान खान ‘ दबंग 3 ‘ फिल्म करने को तैयार है | इस साल सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ के अलावा एक और फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है ‘ रिलीज़ हो सकती है | ट्यूबलाइट को कबीर खान निर्देशित कर रहे है |
Source
टाइगर ज़िंदा है को अली अब्बास और दबंग थ्री को अरबाज़ खान निर्देशित कर रहे है | आने वाले अगले दो सालों तक ईद पर सिर्फ सलमान खान की फिल्मे आ रही है | सलमान खान की दबंग सीरीज की अब तक दो फिल्मे आ चुकी है, और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है | दबंग की लोकप्रियता को देखते हुए लगता है कि चुलबुल पांडेय अगली ईद पर बॉलीवुड के कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकते है | दबंग और उसकी सीक्वल में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नज़र आयी थी |
S0urce
परंतु इस बार सुना जा रहा है, कि सोनाक्षी की जगह तमन्ना भाटिया निर्देशक की पहली पसंद है | ये तो आने वाले समय की बात है परंतु यदि हम इस साल की बात करे तो इस साल ईद पे सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज़ हो रही है | इस फिल्म में सलमान एक वयस्क की भूमिका निभा रहे है | यह फिल्म इंडो-चायना वार पर आधारित होगी |