दरियादिल सलमान खान जिसे चाहे, बुलंदियों का रास्ता दिखा सकते है, अब किसकी बारी है?

Share with Friends!!

दरियादिल सलमान खान जिसे चाहे, बुलंदियों का रास्ता दिखा सकते है, अब किसकी बारी है ?  बॉलीवुड के दबंग स्टार और फिल्मकार सलमान खान की फिल्मो के साथ साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी भी आगे बढ़ रही है |

Source

‘बजरंगी भाईजान’ ‘हीरो’ और अब ‘ट्यूबलाइट’ जैसी तीन फिल्मे सलमान खान फिल्मस तले बन चुकी है | सभी जानते है कि सलमान खान जिस पर मेहरबान हो जाए, उसे आसमान छूने से कोई रोक नहीं सकता | ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि बहुत बार सलमान ने कर दिखाया है | चर्चा है कि सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी तीन फिल्मे एक साथ लाने की योजना बना रही है | इन तीनो ही फिल्मो में सलमान  नहीं होंगे, बल्कि इन फिल्मो के लिए सलमान खुद इंडस्ट्री से किसी युवा प्रतिभा को तलाश रहे है | इस बैनर तले एक फिल्म की घोषणा हो चुकी है, जिसका नाम होगा ‘जुगलबंदी’|

Source

पहले इस फिल्म से जैकलीन फर्नांडिस का नाम जोड़ा जा रहा था | लेकिन फिर सलमान ने खुद फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव किया और अब इस फिल्म के लिए कृति सैनन से संपर्क किया गया है | कहा जाता है कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ से भी कृति जुड़ते जुड़ते रह गई थी |  अब सलमान ने अपने प्रोडक्शन की दो फिल्मो के लिए कृति को अप्रोच किया है |

loading...