एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम आते ही, उनके फैंस उनके बारे में कुछ नया जानने के लिए उत्सुक हो जाते है ! तो आपको पता हो कि बॉलीवुड की तरह अब हॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का डंका बजा रही है ! वो हॉलीवुड में रेतुर्न ऑफ़ एक्सएंडर केज फिल्म में विन डीजल के साथ काम कर चुकी है ! अब इंतज़ार है तो सिर्फ फिल्म के रिलीज़ होने का! और कोच्ची में अपनी एक फिल्म की प्रमोशन के दौरान उन्होंने दिल खोल कर मलयालम फिल्म्स की भी तारीफ की !
Source
उन्होंने कहा की मुझे मलयालम फिल्म में काम करने की भी तमन्ना है ! उनका कहना है की मॉलीवुड से बॉलीवुड को बहुत सीखने को मिलता है !जब उनसे उनके फैवरेट मलयालम स्टार के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती, क़्योकी यहाँ सब टैलेंटेड है, किसी एक का नाम लेना मुश्किल है! फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रही है, जिसके निर्देशक है लीला भंसाली! इस फिल्म में काम करके वो भारत की बहुत महँगी स्टार बन गयी है ! दीपिका ने जब पहली फिल्म ॐ शांति ॐ में काम किया था तब कोई नहीं जानता था की वो एक दिन इतनी बड़ी स्टार बन जाएँगी, और पीछे मुड़कर भी नहीं देखेंगी! आप ऐसे स्टार को भारत का कोहिनूर भी कह सकते है !
Featured Image Source