भारत में जिस सुपरस्टार का नाम सब जानते है, वो है सलमान खान ! तो ये खबर शायद सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी हो की आजकल सलमान खान अपनी अगली फिल्म ट्यूबलाइट के लिए लदाख में शूटिंग कर रहे है परंतु उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस है ये किसी को नहीं पता! तो हम आपको बता देते है कि चाइनीस एक्टर झू झू लदाख में पहुँच चुकी है !और उन्होंने शूटिंग करनी शुरू कर दी है! पर उनको हिंदी बोलनी नहीं आती और वो हिंदी बोलना भी सीख रही है ! हिंदी फिल्म में वो पहली बार अपनी अदाएं दिखाएंगी !
Source
ये तो इस फिल्म के निर्देशक ने पहले ही बता दिया था कि ये फिल्म चाइना बेस्ड होगी, पर फीमेल लीड रोल के बारे में कुछ नहीं कहा था !परंतु अब सब साफ़ है कि ट्यूबलाइट फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में झू झू ही होंगी! ये चाइनीस खूबसूरत एक्ट्रेस पहले चाइनी फिल्मो में काम कर चुकी है ! परंतु सलमान खान के साथ काम करना वो अपना सौभाग्य मानती है, जिसके लिए वो हिंदी बोलना भी सीख रही है ! इस फिल्म के डायरेक्टर है कबीर खान और प्रीतम इसका म्यूजिक कंपोज़ कर रहे है ! अगले साल आप इस जोड़ी को देख पाएंगे !