परिनीति चोपड़ा की स्लिम फिगर का राज़!!

Share with Friends!!

Source

पूरे बॉलीवुड में वज़न कम करने के बाद परिणीति चोपड़ा चर्चा में छाई हुई है ! अगर बात करे तो परिणीति चोपड़ा उन लोगो में से है जो अपने ओवरवेट की वजह से परेशान  रहते है, पर हाल ही में परिणीति ने अपना बहुत वज़न कम कर लिया है ! परिणीति का कहना है कि अगर में अपना वज़न कम कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है !पर ये इतना आसान नहीं था ! परिणीति का कहना है कि भगवान् का शुक्र है कि मैं एक्टिंग लाइन में हूँ ! लोग मेरे बड़े हुऐ वज़न कि वजह से मुझे बार बार कहते रहे, उसके बाद ही मैंने वज़न कम करने का सोचा !

Source

और में उन लोगो का भी शुक्रिया करुँगी जिनकी वजह से में उत्साहित हुई! उन्होंने बताया कि मैं खाने की बहुत शौकीन थी! इसीलिए मुझे दिमागी तोर पर तैयार होने में समय लगा, उसके बाद ही मैं वज़न कम कर पाई ! वो  सोचती थी कि वो पिज़्ज़ा  कभी भी नहीं छोड़ पाएंगी लेकिन उन्होंने वो भी खाना छोड़ दिया !रात को हल्का डिनर करना और फिर अगले दिन पूरा व्यायाम करना , ये सब उन्होंने किया ! २०१६ में जब वो इशक़जादा फिल्म कि शूटिंग खत्म कर चुकी थी तो उन्होंने कहा था कि अब वो एक महीना हॉलिडे पे सिर्फ पिज़्ज़ा ही खाएंगी ! कहने का मतलब है कि वो खाने कि इतनी शौक़ीन है ! परंतु वो कल कि बात थी !

Save

Save

Save

loading...