फिल्म एयरलिफ्ट सच्ची कहानी का असली हीरो था मैथुनी मथैव | साल 2016 के शुरू में ही अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट रिलीज़ हुई थी, अगर आपने नहीं देखी तो जाकर देख लीजिये | हम उस फिल्म को प्रोमोट नहीं कर रहे है, हम तो बस आपसे कह रहे है कि लोगो को किसी देश से बचाने के लिए किये गए ऑपरेशन के बारे में जानने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा |
Source
इस फिल्म में अक्षय का रोल मैथुनी मथैव के जीवन पर आधारित था, जिन्होंने सच में उस हालात को झेला था | मैथुनी के बेटे जो उस वक्त उनके साथ थे उनका कहना है कि मेरे पापा इस फिल्म में कही नज़र नहीं आये | और अक्षय कुमार का नाम मेरे पापा के नाम से अलग रखा गया | फिर भी हमें ख़ुशी है कि लोग अब उनके बारे में जानते है और वहाँ बसे भारतीयों ने जो झेला, इसके बारे में भी लोगो को पता चला | इस पूरे आपरेशन में करीब एक लाख 70 हज़ार भारतीयों को देश वापिस लाया गया था, लेकिन ये इतना आसान नहीं था | मैथुनी अगर वहाँ ना होते तो ये शायद मुमकिन नहीं था |
Source
मैथुनी कुवैत में एक बिज़नेस मैन थे, जिनके साथ कुछ भारतीय भी काम करते थे | अगर वो चाहते तो बड़े आराम से वो अपने परिवार के साथ निकल सकते थे | परंतु उन्होंने सारे भारतीयों को वहाँ से निकालने का जिम्मा उठाया | करीबन 59 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद वो इस आपरेशन में सफल हुए | हमारे देश के कुछ असली हीरो ऐसे है, जिन्हें हम जानते ही नहीं | लेकिन बॉलीवुड हमें उन हीरोज़ से मिलवाता है |