फिल्म ‘ग़दर’ की सुपरहिट जोड़ी सनी और अमीषा फिर से एकसाथ | मासूम चेहरे और दिलकश अदाओं वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल फ़िल्मी दुनिया से दूर होकर भी लाइमलाइट से दूर नहीं है | फ़िल्मी पर्दे पर दोबारा लौटने को बेताब अमीषा फैशन शो के साथ समाज सेवा और राजनीती में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है |
Source
अमीषा ने हाल ही में कैंसर जागरूकता पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचकर रैंप वाक करके खूब तालियां बटोरी | उन्होंने बताया कि उनके दादाजी और नानीजी की मौत कैंसर की वजह से हुई थी, इसीलिये उनके परिवार को भावनात्मक रूप से काफी नुक्सान हुआ है | अभी तो अमीषा फिल्म ‘आकतायी’ में एक आइटम नंबर कर रही है और इसके अलावा वह जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल व अभिनेत्री प्रीटी जिंटा के साथ फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नज़र आने वाली है |
Source
नीरज पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमीषा के अलावा अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी नज़र आएंगे | सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फिल्म ‘ग़दर’ में एक साथ आ चुकी है और अब दर्शको के लिए दोबारा इस जोड़ी को फ़िल्मी पर्दे पर देखना मजेदार होगा | वैसे अमीषा ने अपने फ़िल्मी करिअर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ और ‘ग़दर’ जैसी फिल्मो से की थी |