बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर कौन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुआ

Prev Article Next Article

Share with Friends!!

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर कौन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुआ। पता हो, 100  करोड़ क्लब के बादशाह सलमान खान की लगातार 11 फिल्मे इस क्लब में शामिल है। उन 11 में से कुछ जैसे ‘किक’ ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुलतान जैसी फिल्मे  200 और 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है। बॉलीवुड के खिलाडी यानि अक्षय कुमार की 6 फिल्मे 100 करोड़ क्लब में है। ‘राउडी राठौर ‘ ‘हॉलिडे’  ‘एयरलिफ्ट’ ‘रुस्तम’ ‘जॉली एलएलबी 2 ‘ और ‘टायलेट- एक प्रेम कथा’। सभी फिल्मे अच्छी हिट रही।

Source

और शाहरुख़ खान की पांच फिल्मे 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। ‘रावन’ ‘डॉन 2’ ‘जब तक है जान’ चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘रईस’ ये वो  पांच फिल्मे है जो 100 करोड़ क्लब से ऊपर की कमाई कर चुकी है। इसके बाद आमिर खान की तीन फिल्मे ‘गजनी’ ‘पीके’ और ‘दंगल’ 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

Source

सभी जानते है कि बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ कमाई भी बड़े मायने रखती है। हाल ही में रिलीज़ हुई वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2 ‘ की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बाद पता चल गया है कि फिल्म की कमाई कितने मायने रखती है। अब वरुण भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए है। 

Prev Article Next Article
loading...