बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान,शाहरुख़ और आमिर से साथ इन हीरोइनों ने काम करने से मना कर दिया | सुपरहिट फिल्मे देने वाली हर एक हीरोइन चाहत रखती है कि वो खान्स के साथ काम करे | वहीँ कई हीरोइनों ने इनके साथ काम करने को ठुकराया है |
Source
दीपिका के अलावा ऐसी कई एक्ट्रेसेस है, जो खान्स की फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी है | आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दीपिका पादुकोण ने एक दो नहीं बल्कि 6 फिल्मो का ऑफर ठुकराया है | इसमें 2016 की ‘सुल्तान’ भी शामिल है | सलमान खान की सुपरहिट फॅमिली इंटरटेनर ‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनकी बहन के रोल का ऑफर पहले अमृता रॉव के पास आया था, लेकिन उनके मना करने के बाद ये रोल स्वरा भास्कर ने निभाया | इसके बाद आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ असिन से पहले प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुई थी, परंतु इस रोल को लेकर प्रियंका श्योर नहीं थी, और उन्होंने ये फिल्म मना कर दी थी |
Source
‘द कपिल शर्मा शो में ऐश्वर्या ने ये खुलासा किया था कि राजा हिंदुस्तानी का ऑफर पहले उनको मिला था, जिसमे उन्हें आमिर के साथ काम करना था किन्तु ये ऑफर उन्होंने मना कर दिया था | आनंद अल रॉय की अपकमिंग शाहरुख़ खान स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म कंगना रनोट को ऑफर हुई परंतु उनका मन्ना है कि वे मेल सेंट्रिक फिल्मो में काम करने के लिए तैयार नहीं है |