बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान क्या बन पाएंगे चेतन भगत ? पूरे भारत में जब भी युवा लेखको की चर्चा होती है तो उपन्यास राईटर के रूप में चेतन भगत को ही ऊँचे पायदान पर देखते है | अंग्रेजी के जाने माने कॉलमिस्ट और राईटर ने सलमान के प्रति अपना प्यार दिखाया है |
Source
चेतन ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा है की अगर उनके जीवन पर फिल्म बने तो वो चाहते है कि सलमान खान फिल्म में उनका किरदार निभाए | हालांकि चेतन ने साफ़ किया कि अगर उनके जीवन पर बड़े बजट की फिल्म बने , क्योकि कम बजट की फिल्म में सलमान को कास्ट करना तो मुश्किल है | ये सब जानते होंगे कि बजट तो बड़ा होना ही चाहिए क्योकि जिस फिल्म में सलमान है, उसके नाम मात्र से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच जाता है | साथ ही चेतन भगत ने मस्ती भरे अंदाज़ में कहा कि वो सलमान की तरह शर्ट भी नहीं उतार सकते |
Source
इस के अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर कोई लेखक नहीं बन सकता, लेकिन लेखक किसी भी क्षेत्र से आ सकता है | उन्होंने ये भी कहा कि लेखको को अपने पाठको के लिए सामग्री का मूल्यवर्धन करना चाहिए और लोकप्रियता के आगे अपनी विश्वसनीयता को दाव पर नहीं लगाना चाहिए | वैसे चेतन भगत ने ऐसे इंसान को अपनी जीवनी के लिए चुना है, जो 100%इनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा |