भारतीय सिनेमा के नए देशभक्त अक्षय कुमार ‘गोल्ड’ के लिए लंदन पहुंचे |

Share with Friends!!

भारतीय सिनेमा के नए देशभक्त अक्षय कुमार ‘गोल्ड’ के लिए लंदन पहुंचे | अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है | इस फिल्म में टीवी की दुनिया की खूबसूरत ‘नागिन’ यानि मौनी रॉय बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू कर रही है | शूटिंग के लिए लंदन जाने से पहले अक्षय ने कहा ” मुझे अपने प्रशंसकों के प्यार और शुभकामनाओ की जरूरत है |

Source

“अक्षय ने एक्सल इंटरटेनमेंट की फिल्म ‘गोल्ड’ में अपना लुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कहा ‘फिल्म ‘गोल्ड’ का  पहला दिन, हमेशा की तरह आपका प्यार व शुभकामनाए बनी रहे |”  गोल्ड के लिए पहली बार अक्षय कुमार रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे है | फिल्म का डायरेक्शन रीमा कागती कर रही है |

Source

इस फिल्म से डेब्यू कर रही मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमे वो डांस रिहर्सल करती नज़र आ रही है | उन्होंने अक्षय के साथ लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है | इस फिल्म में अमित साद और  कुणाल कपूर भी प्रमुख भूमिका में है | बता दे, ‘गोल्ड’ लंदन में 14वें ओलंपिक खेलो में भारत के स्वतंत्र देश के तौर पर पहले ओलंपिक पदक की जीत के बारे में है | यह 2018  में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी |

loading...