मुन्नी के साथ एक बार फिर दिखाई देंगे दबंग Salman Khan

Share with Friends!!

मुन्नी के साथ फिर से नज़र आएंगे सलमान खान |  मुन्नी बदनाम हुई ? अरे नहीं ! हम उस मुन्नी की बात कर रहे है, जो बजरंगी भाईजान फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर चुकी है | उसी मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा के साथ एक बार फिर से दबंग सलमान खान नज़र आएंगे | इस क्यूट जोड़ी को  फिर साथ देखने की लोग मांग कर रहे है | दर्शको का  दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा के साथ बजरंगी भाईजान में सलमान खान ने काम किया था | बजरंगी भाईजान फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाकर हर्षाली सबसे लोकप्रिय चाइल्ड आर्टिस्ट बन गयी थी | 

Source

सलमान खुद भी उसे बहुत प्यार करते है | कभी कभी तो हर्षाली के साथ सेल्फी भी सोशल साइट्स पर दिखती रहती है | कहते है कि सबका मन मोहने वाली हर्षाली सेट पर सलमान खान को सलमान मामा कहकर बुलाती थी | और सलमान खान भी हर्षाली के काम से इतने खुश थे, कि उन्होंने उसका पढ़ाई का खर्चा अपने जिम्मे ले लिया | अब इस क्यूट सी जोड़ी को  आप  फिर से एक विज्ञापन में देख पाएंगे | इस विज्ञापन का बैक ग्राउंड म्यूजिक फिल्म बजरंगी भाईजान का सुपरहिट गाना ‘सेल्फी ले ले रे’ होगा |

Featured Image Sourcs

loading...