यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म में Hrithik Roshan की जगह लेंगे Aamir Khan

Share with Friends!!

Source

कहो न प्यार है फिल्म में करोड़ो दिलो को जीतने वाले ऋतिक रोशन के बारे में जानकारी थी कि वो जलक दिखला जा की ओपनिंग में परफॉर्म करेंगे ! परंतु बाद में ऋतिक रोशन ने मना कर दिया था , और आने वाले हफ़्तों में ऋतिक रोशन को आप कपिल शाम के शो में देख सकेंगे , जहा वो अपनी फिल्म मोहनजोदड़ो के प्रमोशन के लिए शिरकत करेंगे ! उस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है परंतु टेलीकास्ट होना बाकी है ! यशराज फिल्म्स का प्रोजेक्ट ठग में पहले तो ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण का नाम लिया जा रहा था , पर अमिताभ बच्चन ने तारीख न होने की वजह से अपने आप को पीछे हटा लिया है और उसी के साथ  ऋतिक रोशन भी डेट्स फ्री ना होने  के कारण ये प्रोजेक्ट नहीं कर पा रहे है !

Source

परंतु  ऋतिक के बाद अगर किसी के बारे में सोचा जाये तो वो है परफेक्ट मैन आमिर खान !ठीक सुना अब ठग फिल्म में आमिर खान को साइन करने की अटकले लग रही है ! ये उनका लीड रोल होगा और धूम ३ की सफलता के बाद तीसरी बड़ी फिल्म वो यशराज बैनर तले करेंगे ! ऋतिक रोशन का कहना है की ये फिल्म मै करना चाहता हूं पर काबिल फिल्म की शूटिंग से वो समय नहीं निकाल पा रहे है ! दूसरी और दीपिका पादुकोण भी अभी संजय लीला भंसारी की पद्मावती के लिए बिजी है ! शायद इस फिल्म मै हम आमिर खान के साथ दीपिका पादुकोण को देख पाएंगे !

loading...