ये बॉलीवुड की सच्चाई है, पब्लिसिटी स्टंट नहीं | बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी किसी आम आदमी की तरह ही होते है | मायानगरी की फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तो के बनने बिगड़ने का सिलसिला भी चलता रहता है | पब्लिसिटी स्टंट के लिए कोई किसी से भी अफ़ेयर करके सुर्खियों में आ जाता है |
Source
लेकिन बॉलीवुड कपल्स के तलाक पब्लिसिटी स्टंट नहीं होते | वैसे तो अपने जीवन साथी से तलाक नहीं लेना चाहिए, अगर सात फेरे लिए है तो उसे आजीवन निभाना चाहिए | बॉलीवुड में नाम होने की वजह से लड़कियां भी तलाक के बाद बड़ी रकम की मांग करती है | क्या आप जानते है, रानी मुखर्जी से शादी के पहले आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना के तलाक का मसला इसलिए कोर्ट में लंबा खिंचा क्योकि पायल ने आदित्य से बहुत बड़ी रकम की मांग की थी | ये तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगे तलाक में से एक है |
Source
इसी के साथ आपको पता हो सुपरस्टार आमिर खान और रीना की शादी 1996 में हुई थी और 2006 में दोनों अलग हो गए | ऐसा कहा जाता है कि उस समय रीना ने बहुत बड़ी रकम की मांग की थी किन्तु उतना उनको मिल नहीं पाया | अभी हाल ही में ऋतिक और सुजैन के तलाक के बारे में जब सुना तो सभी हैरान थे | अभी तक तलाक की वजह का पता नहीं चला है परंतु सुजैन ने तलाक के एवज़ में बड़ी रकम की मांग की थी, हां ये बात और है कि उतनी रकम उनको नहीं मिल पायी |