संगीत की दुनिया में, अपने सुरों से जनता को थिरकाने वाले – अखिल सचदेवा | संगीत की भाषा कोई भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर तर्ज़ अच्छी है तो जनता खुद ही झूमना शुरू कर देती है |
Source
आजकल कुछ ऐसे ही दिल्ली के रहने वाले ‘नशा बैंड’ के अखिल सचदेवा का गाना ‘हमसफ़र’ ने सबको थिरकने के लिए मजबूर किया हुआ है | ये शायद अखिल के ज़िन्दगी की पहली सौगात है, जो उन्हें सफलता की सीढ़ी पर पहुचाने के लिए काफी है | तीन साल पहले लिखे इस गाने के बोल गाकर अखिल को भी लगता है, उसका सपना सच हुआ है | अखिल की लगन के आगे जैसे सफलता भी अपना हाथ आगे बढ़ा रही है |
Source
अगर आप पुराना या बोरिंग संगीत सुनकर थक चुके है तो अपना ध्यान अखिल के गाने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के ‘हमसफ़र’ पर केंद्रित कर लीजिये, आप भी इसकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे | दिलवालों की दिल्ली में रहने वाले अखिल ने इस गाने से सबका दिल जीतकर, अपने फैंस की संख्या में बढ़ोतरी कर ली है |