संजय दत्त ने किया ‘Munna Bhai 3’ का एलान!!

Share with Friends!!

Source

इसी शुक्रवार को संजयदत्त ५७ साल के हो गए है ! सबसे पहले उन्होंने अपने माता पिता को याद किया यानि सुनीलदत्त और नरगिस को, उसके बाद उन्होंने भगवान का शुक्रिया  अदा किया ! उन्होंने मीडिया को बताया कि आज अगर उनके माता पिता होते तो वो प्राउड फील करते ! साथ ही उन्होंने उदास होकर कहा कि पिछले ३~४ जन्मदिन उन्होंने जेल में ही बिताये ! परंतु आज मै आज़ाद हू इसीलिए ये जन्मदिन मैं अपने परिवार और ख़ास दोस्तों के साथ मनाऊंगा ! इसके लिए कोई पार्टी नहीं होगी और सब एक साथ घर पर ही खाना खाएंगे ! आज़  का पूरा दिन मै अपने बच्चो के साथ रहूँगा !

Source

फिर वो खुश होकर बोले कि मेरी पत्नी ने मुझे जन्मदिन पर एक कार तोहफे के रूप मे दी है और मेरे बच्चो ने कार्ड के साथ केक भी दिया ! सफ़ेद रंग कि आडी कार मान्यता ने मुझे दी है उससे मै खुश हू ,मुझे और कुछ नहीं चाहिए ! सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप संजय दत्त को फिर से बड़े परदे पर देख सकेंगे !थोड़े इंतज़ार के बाद आप उनको मुन्नाभाई ३ मै फिर से देखेंगे !और इससे पहले  विनोद चोपड़ा की फिल्म मार्को मै उन्हें देखेंगे जो नवम्बर से ही बननी शुरू हो रही है ! और उसके बाद महेश मांजरेकर के निर्देशन मे दे धक्का फिल्म के लिए भी संजय ने अपनी कमर कस ली है  ! अब देखना दिलच्सप होगा कि जनता उन्हें कितना प्यार देती है !

Save

loading...