सबसे आगे निकल चुके Akshay Kumar, Rajnikanth की सुपर हिट फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 में नज़र आएंगे

Share with Friends!!

इस साल सबसे आगे निकल चुके अक्षय कुमार  रजनीकांत की सुपर हिट फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0  में नज़र आएंगे | परंतु इस फिल्म में वो हीरो बनकर नहीं बल्कि एक विलन का रोल करते दिखेंगे | ये फिल्म वो रजनीकांत  के लिए कर रहे है | ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी |

Source

2.0 फिल्म के फर्स्ट लुक लांच के मौके पर रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ मंच पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी नज़र आये | वो रजनी कान्त की तरफ से ख़ास मेहमान थे | इस मौके पर रजनीकांत से पूछा गया की क्या वो सलमान के साथ काम करना पसंद करेंगे | रजनीकांत ने एकदम हामी भर दी | उन्होंने कहा कि  सलमान खान जैसे एक्टर के साथ भला कौन काम करना नहीं चाहेगा | हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है | आपको पता हो इस रोबोट के सीक्वल  के लिए अक्षय ने जितनी देर बैठकर मेकअप कराया है उतना पहले कभी 25 साल में नहीं करवाया है |

Source

उनका कहना है, इसके लिए उन्हें बड़े पेशंस के साथ बैठे रहना पड़ता था | क्योकि अक्षय का मेकअप हॉलीवुड के विलन की तरह दिखने के लिए बेहद हटके रखा गया है | क्रो की तरह दिखने के लिए उन्हें घंटो एक ही जगह टिककर बैठना पड़ता था | वैसे तो अक्की एक साल में चार फिल्मे करते है,और जीजान लगाकर मेहनत करते है | परंतु इस फिल्म के लिए उन्हें जितनी मेहनत करनी पड़ी, उतनी किसी और के लिए नहीं की |

loading...