इस साल सबसे आगे निकल चुके अक्षय कुमार रजनीकांत की सुपर हिट फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 में नज़र आएंगे | परंतु इस फिल्म में वो हीरो बनकर नहीं बल्कि एक विलन का रोल करते दिखेंगे | ये फिल्म वो रजनीकांत के लिए कर रहे है | ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी |
Source
2.0 फिल्म के फर्स्ट लुक लांच के मौके पर रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ मंच पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी नज़र आये | वो रजनी कान्त की तरफ से ख़ास मेहमान थे | इस मौके पर रजनीकांत से पूछा गया की क्या वो सलमान के साथ काम करना पसंद करेंगे | रजनीकांत ने एकदम हामी भर दी | उन्होंने कहा कि सलमान खान जैसे एक्टर के साथ भला कौन काम करना नहीं चाहेगा | हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है | आपको पता हो इस रोबोट के सीक्वल के लिए अक्षय ने जितनी देर बैठकर मेकअप कराया है उतना पहले कभी 25 साल में नहीं करवाया है |
Source
उनका कहना है, इसके लिए उन्हें बड़े पेशंस के साथ बैठे रहना पड़ता था | क्योकि अक्षय का मेकअप हॉलीवुड के विलन की तरह दिखने के लिए बेहद हटके रखा गया है | क्रो की तरह दिखने के लिए उन्हें घंटो एक ही जगह टिककर बैठना पड़ता था | वैसे तो अक्की एक साल में चार फिल्मे करते है,और जीजान लगाकर मेहनत करते है | परंतु इस फिल्म के लिए उन्हें जितनी मेहनत करनी पड़ी, उतनी किसी और के लिए नहीं की |