सलमान खान का भाई इतना खुश क्यों है अपनी बीवी को तलाक देने के बाद?

Share with Friends!!

सलमान खान का भाई इतना खुश क्यों है अपनी बीवी को तलाक देने के बाद | निर्देशक और अभिनेता अरबाज़ खान का कहना है कि निजी संबंधों में किसी भी तरह के नुक्सान के बाद इंसान को जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है |

Source

अरबाज़ खान ने मलाइका अरोड़ा से अलग होने को लेकर भी बताया कि किसी से भी अलग होने के बाद आपके पास दो विकल्प होते है, या तो आप पीछे मुड़कर देखे और वही ठहर जाए या आप उससे सबक लेते हुए आगे बढ़ जाए | उन्होंने ये भी कहा कि चाहे किसी भी तरह का नुकसान हो, वह पैसो का हो या संबंधों का समाप्त होना हो, ज़िन्दगी तो आगे बढ़ने का नाम है | इंसानो को ज़िन्दगी में आगे बढ़ना ही होता है | आप जानते होंगे कि बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अब अरबाज़ खान एक रोमानियन लड़की को डेट कर रहे है |

Source

जी हां, सुनकर थोड़ा झटका जरूर लगेगा पर यही सच है, क्योकि यह सब खुद अरबाज़ ने कहा है | उन्होंने बताया कि हाँ, एलेक्ज़ेंड्रा मेरी दोस्त है, मैं उससे गोवा में मिला था, उसका अपना रेस्टोरेंट है,और हाँ मैं उसे डेट कर रहा हूँ | अरबाज़ और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी | शादी के 18 साल बाद अरबाज़ और मलाइका ने पिछले साल अलग होने का फैसला कर लिया था |

loading...