सलमान खान की ट्यूबलाइट नहीं जली तो क्या, वो दुनिया रोशन करने फिर से निकल पड़े है | सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भले ही फ्लॉप हो गई परन्तु सलमान खान इससे कोई सरोकार नहीं रखते | वो आगे बढ़ना चाहते है, इसीलिये वो अपनी आने वाली फिल्मो पे ध्यान दे रहे है | परन्तु उनका एक झूठ भी पकड़ा गया है | पिछली बार जब उनसे ‘जुड़वाँ 2 ‘ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कि ऐसे किसी रोल के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया है |
Source
लेकिन अब ‘जुड़वाँ 2 ‘ की पूरी टीम के साथ सलमान खान की तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है | ये तो तय हो चुका है कि इस फिल्म में सलमान खान है | एक मशहूर अखबार की माने तो ‘जुड़वाँ 2 ‘ के क्लाइमैक्स में डबल वरुण और डबल सलमान नज़र आने वाले है | सलमान का ये सीन फिल्म का हाइलाइट होगा, वो राजा और प्रेम बनकर वरुण के दोनों कैरक्टर्स से मिलेंगे |
Source
गौरमतलब है कि सलमान तकरीबन 20 साल बाद राजा और प्रेम एकसाथ बनेंगे | जुड़वाँ साल 1997 में रिलीज़ हुई थी और अपने ज़माने की सुपरहिट फिल्म थी | जुड़वाँ 2 में सलमान वरुण धवन के गुंडा गॉडफादर बने नज़र आने वाले है | इस फिल्म में वरुण के साथ जैकलीन और तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार निभाने वाली है |