साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान् टक्कर देने आ रहे है ‘बाहुबली’ को |

Prev Article Next Article

Share with Friends!!

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान् टक्कर देने आ रहे है ‘बाहुबली’ को | सुपरस्टार रजनी कांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ 2.0 ‘ ने ‘बाहुबली 2 ‘ के दो रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है | बताया जा रहा है ये फिल्म 15 भाषाओ में रिलीज़ होगी | प्रभास की ‘बाहुबली 2 ‘ मूल रूप से तेलगु में बनी है | इसे हिंदी सहित पांच भाषाओ में रिलीज़ किया गया |

Source

खबर तो ये भी है कि ‘ 2 .0 ‘ को कोरियन चाइनीज़ और जापानी भाषा में भी डब किया जाएगा | इसी के साथ ‘बाहुबली 2 ‘ का एक और रिकॉर्ड सबसे अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने का है | राजामौली की फिल्म देश भर में 7000 स्क्रीन्स और विदेशो में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई जबकि ये खबर है कि रजनी कांत की फिल्म को 7500 -8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा | यानि स्क्रीन्स की संख्या के मामले में भी ये फिल्म ‘बाहुबली 2 ‘ को पीछे छोड़ देगी |

Source

वैसे ‘2 .0 ‘ के निर्माता निर्देशक भी इस फिल्म के सफलता और कारोबार को लेकर अच्छे खासे सचेत है | जानकारी के लिए आपको बता दे, कि अक्षय अपनी किसी भी फिल्म के लिए मेकअप नहीं करवाते है | इस फिल्म के लिए अक्षय ने चेहरे पर पहली बार ढेर सारा मेकअप करवाया है | अपना लुक पाने के लिए अक्षय को हर दिन 5  से 6 घंटे मेकअप करवाना पड़ता है | ये अक्षय की पहली साउथ इंडियन फिल्म है |

Prev Article Next Article
loading...