साल 2016 में किन फिल्मो ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका | इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मे आई, और कुछ फिल्मे पूरी तरह से फ्लॉप भी रही, परंतु कई फिल्मो ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया | जैसे अगर हम बात करे सलमान स्टारर फिल्म सुल्तान की तो वो इस साल सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही |
Source
फिल्म ने तक़रीबन 300 करोड़ की दस्तक दी बॉक्स ऑफिस पर | अली अब्बास के निर्देशन में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थी | इसके बाद एमएस धोनी ” द अनटोल्ड स्टोरी ” भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म ने करीब 133 करोड़ रूपये कमाए | फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और किआना आडवाणी को मुख्या भूमिका निभाते देखा गया | फिर एयरलिफ्ट फिल्म में अक्षय और निमृत कौर ने शानदार काम किया था, और करीब करीब 130 करोड़ की कमाई की थी |
Source
इसके बाद फिर से अक्षय की फिल्म रुस्तम ने 128 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी | इसी के साथ साथ करण जौहर की फिल्म ‘ ए दिल है मुश्किल ‘ भी अच्छी कमाई करने में सफल रही | इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री लोगो को अच्छी लगी | इस फिल्म ने भी 113 करोड़ का बिजनेस किया | अंत में अगर हम 100 करोड़ क्लब की बात करे तो अक्षय की ‘ हॉउसफुल थ्री ‘ और अजय देवगन की फिल्म ‘ शिवाय ‘ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लिया |