साल 2017 में Bollywood में किस अभिनेत्री का रहेगा बोलबाला?

Share with Friends!!

साल 2017 में बॉलीवुड में किस अभिनेत्री का रहेगा बोलबाला ?  इस साल बॉलीवुड  के सितारे अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर चर्चाओ में है | अभिनेताओ में जहाँ अक्षय कुमार सबसे ज्यादा नज़र आएंगे, वहीँ अभिनेत्रियों में परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर में बराबरी का टकराव देखने को मिलेगा | लेकिन बाज़ी मारेंगी दीपिका पादुकोण, जिनकी इस साल दो फिल्मो का प्रदर्शन होगा |

Source

इसमें कोई दोराय नहीं है कि दोनों फिल्मे 100 करोड़ी होंगी | दीपिका की 2016  में  कोई भी फिल्म नहीं है | पूरे वर्ष वो अपनी हॉलीवुड फिल्म को लेकर चर्चाओ में रही | परंतु इस साल उनकी संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ होगी, और उस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशवस्त है | इसके बाद हम आते है ‘रॉक न 2 ‘ के जरिये असफलता का रसास्वाद  करने वाली श्रद्धा कपूर, जो अब ‘हाफ गर्लफ्रेंड ‘ और फिल्म ‘हसीना’ में नज़र आएँगी | फिर, अगर प्रियंका चोपड़ा की बात करे तो गए-साल में असफल ‘जय गंगाजल’ देने वाली ये अभिनेत्री पूरा वर्ष हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर मीडिया पर छाई रही |

Source

और उन्होंने हॉलीवुड में बॉलीवुड का परचम लहराने में अहम् भूमिका निभाई | अब हम खबर को ले आते है, कंगना रणौत की और | जहाँ ये एक्ट्रेस काफी समय तक ऋतिक रोशन के साथ विवादों में रही, वहीँ साल 2017 में आप उन्हें दो फिल्मो में देख सकेंगे | ‘क़्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मो से दर्शको को अपना दीवाना बना चुकी कंगना अब ‘रंगून’ और ‘सिमरन’ के जरिए फिर से दर्शको को अपनी और आकर्षित करेंगी |

 
loading...