साल 2019 में आमिर खान क्या करेंगे ? आप ये बिलकुल नहीं भूले होंगे कि राकेश शर्मा अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले भारतीय थे | और राकेश शर्मा की बायोपिक बनने जा रही है | ज़ाहिर है, काफी मायनो में ये फिल्म खास होगी | इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने नए बैनर तले लांच करेंगे | पहले इस फिल्म का नाम ‘सारे जहाँ से अच्छा’ रक्खा गया था |
Source
मुम्बई मिरर की एक रिपोर्ट का दावा है कि इस फिल्म का नाम बदलकर अब ‘सैल्यूट’ रखा गया है | आपको बता दे कि अंतरिक्ष पर पहले भारतीय राकेश शर्मा ने जब उड़ान भरी तब उससे पूछा गया कि ऊपर से सब कैसा दिखता है तो राकेश का जवाब था ‘ सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा’| ऐसे ही ज़िन्दा दिल इंसान राकेश शर्मा का जीवन जीने जा रहे है बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान | आमिर खान कितने परफेक्शनिस्ट है,ये आप इस खबर से समझ जाएंगे |
Source
जहाँ बाकी स्टार्स 2017 के बाद 2018 की तैयारी में जुटे है, वहीँ आमिर खान अपना 2019 का कोटा भी पूरा कर चुके है | और ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि ये फिल्म कितनी धमाकेदार होगी | आमिरखान की ‘दंगल’ ने 2016 का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और 2017 में उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आ रही है | इसके बाद फिल्म सैल्यूट से कितने नए रिकॉर्ड बनाते है, ये देखना बाकी होगा |