सिनेमाघर “ऐ दिल है मुश्किल” लगाने से कर रहे हैं इनकार, “शिवाय” पहली पसंद

Share with Friends!!

फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ नहीं ‘ शिवाय’ फिल्म लगाना चाहते है अपने सिनेमाघरो में | अभी हाल ही में उरी में आतंकी हमला हुआ, उसका असर पूरे देश के साथ साथ बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है | भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का फैसला किया है | इसके बाद फिल्म ए दिल है मुश्किल में क्योकि पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, इसीलिये उस फिल्म का विरोध किया जा सकता है |

Source

भारत के इतने बड़े त्यौहार दिवाली पर दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ होने जा रही है | करण जोहर की इस फिल्म के साथ अजय देवगन की शिवाय भी  रिलीज़ हो रही है, तो सिनेमाघरो की मारामारी होती है | परंतु  कुछ सिनेमाघरो के रुख बदल गए है,पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति | इस वक्त सभी सिनेमाघर शिवाय को ही प्राथमिकता देना चाहते है , क्यूकी इस फिल्म को लेकर कोई विवाद नहीं है | अगर ए दिल है मुश्किल सिनेमाघरो में लग भी जाती है तो इस बात की गारंटी नहीं है कि राजनीतिक दल सिनेमाघरो के सामने प्रदर्शन करके,उन्हें हानि भी पहुंचाए | लिहाज़ा ‘ए दिल है मुश्किल ‘ को लेकर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के मालिक हिचक रहे है |

Featured Image Source

loading...