सिर्फ 7वी पास है ये कॉमेडियन | आज अगर बात कॉमेडी की होती है तो सबसे पहले कपिल शर्मा का नाम जुबाँ पे आ जाता है, लेकिन ये तो आज के कॉमेडियन है | अगर बात की जाए दो तीन दशक पहले की, तो आज भी जोंनी लीवर वैसे ही कॉमेडी करते है, जैसे कि पहले करते थे |
Source
आप को जानकार हैरानी होगी कि आंध्रप्रदेश में एक तेलगु क्रिश्चियन परिवार में जन्मे जोंनी सिर्फ सातवी क्लास पास है |पत्नी सुजाता, बेटी जिमी और अपने एक बेटे(जैसी) के साथ वे अँधेरी वेस्ट मुम्बई स्थित 3BHK अप्पार्टमेंट में रहते है | कहते है, साल 1990 में ख़रीदे इस फ्लैट से उनको खास लगाव है | एक मीडिया इंटरव्यू में जोंनी की बेटी जिमी ने बताया था ” पापा ने ये घर 1990 में अपने पैसो से ख़रीदा था | इस घर से उनकी यादे जुडी है, इसलिए वो ये घर छोड़कर कही भी नहीं जाना चाहते |
Source
मेरे भाई का जन्म होते ही हम यहाँ शिफ्ट हो गए थे | हमारा परिवार बहुत बड़ा है, और सभी यहाँ रह रहे है | ये घर पापा के लिए हमेशा ही खास रहेगा” | ये तो सभी मानते है कि जोंनी के घर की तरह, जोंनी भी सबके दिलो में कुछ खास जगह बनाये हुए है, तभी तो सातवी पास होते हुए भी,अपने बलभूते पर आज वो इस मुकाम पर खड़े है, जहाँ हर कोई नहीं पहुँच पाता |