सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नया जनम

Share with Friends!!

Source

क्या आप भूल पाएंगे कि शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन कूली फिल्म कि शूटिंग करते हुए घायल हो गए थे ! सही सुना ! सन १९८२ में कूली फिल्म कि शूटिंग करते करते अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे, तब उनकी हस्पताल ले जाया गया ! उनकी तबियत ख़राब थी और बाद में वो कोमा में चले गए ! काफी समय  के बाद उनको जब होश आया तो ये उनका शायद दूसरा जन्म हुआ था ! फिर लंबे अरसे के बाद वो ठीक हुए थे ! ये सब उनके चाहने वाली फैंस की शुभ  कामनाये या भगवान की असीम कृपा कह सकते है ! उनके दुसरे जन्म के बाद आज भी वो बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते है !

Source

उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने आज कहा कि उनके दूसरे जन्म कि वजह से ही आज अमिताभ बच्चन हमारे साथ है ! और इस विश्व में एक ही अमिताभ था और  एक ही रहेगा ! इसके साथ उन्होंने सबको थैंक्स भी कहा ! अमिताभ बच्चन ने भी सबको धन्यवाद देते हुए कहा की आज ही के दिन मै कोमा से बाहर आया था !ये सब कुछ मेरे फैंस की वजह से ही मुमकिन हो पाया है ! पर अमिताभ जी,आपके साथ तो हमेशा पूरे विश्व की दुआए साथ रहेंगी !

loading...