सुपरहिट फिल्मे देने के बाद भी फ़िल्मफ़ेअर के नॉमिनेशन में नाम नहीं | बॉलीवुड में अवार्ड शो का आगाज़ हो चुका है | 62वे फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स के नॉमिनेशन के लिए घोषणा कर दी गयी है | बेस्ट एक्टर के नॉमिनेशन के लिए आमिर खान (दंगल), अमिताभ बच्चन (पिंक), सलमान खान(सुल्तान) शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब), सुशांत सिंह राजपूत (एम् एस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी) के नाम शामिल है |
Source
लेकिन इस लिस्ट में कही भी उस स्टार का नाम नहीं है, जिसने साल 2016 में लगातार एक के पीछे एक सुपरहिट फिल्मे दी | रुस्तम, हॉउसफुल-3 और एयरलिफ्ट की सफलता के बाद भी, सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम कही भी नज़र नहीं आता | फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड लिस्ट में उनका नाम ना होने से अक्षय के फैंस काफी नाराज़ नज़र आ रहे है | अक्षय के फैंस को ये बात इतनी खल गई है कि उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है | अक्षय के समर्थन में फैंस के ट्वीट की झड़ी लग गई है |
Source
कई यूजर्स ने तो ये आरोप तक लगा दिया है कि इतनी सुपरहिट फिल्मो के लिए, नॉमिनेशन ना होने पर, लगता है कि आजकल अवार्ड्स भी बेचे जाते है | कही ना कही इस खबर से उन सबको झटका लगेगा जो जानते है कि हाल ही में अक्षय ने एक साथ सुपरहिट फिल्मे देकर, खुद को सफलता के पहले पायदान पर खड़ा किया है, और उसी हीरो का नाम अवार्ड लिस्ट से गुम है |