सुपर स्टार Salman Khan अब 70 साल के हो गए!!

Share with Friends!!

सुपर स्टार सलमान खान अब 70 साल के हो गए | बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान और कैटरीना कैफ को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ बनाई थी | अब उसी फिल्म का सीक्वल ‘टाइगर ज़िंदा है’ बनाया जा रहा है, जिसे कबीर की जगह अली जफ़र निर्देशित कर रहे है |

Source

अली जफ़र ने पिछले वर्ष सलमान खान को लेकर ‘सुल्तान’ बनाई थी | निर्देशक कबीर खान इन दिनों सलमान को लेकर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बना रहे है | कबीर खान का कहना है, कि  ” टाइगर ज़िंदा है को अली ज़फर के निर्देशित करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है” | उन्होंने ये भी कहा कि ये फिल्म उनके द्वारा शुरू की गई है, और अली ज़फर उसको आगे ले जा रहे है | मुझे इसके लिए ख़ुशी है | वो मेरे असिस्टेंट और दोस्त थे | इस फिल्म के राइट यशराज फिल्म्स के पास है , इसलिए अली इसे निर्देशित कर रहे है |

Source

वो ‘टाइगर ज़िंदा है’ को अपने हिसाब से बनाएंगे | हालांकि किरदार और बेसिक सेटअप वैसा ही रहेगा | मैंने जो दुनिया रची थी,वो वही रहेगी, लेकिन उसका प्रस्तुतीकरण अलग होगा ” | परंतु इस खबर में सबसे मज़ेदार बात ये है कि सलमान खान इस फिल्म में एक युवा से लेकर 70 साल के बूढे तक का रोल निभाएंगे | सलमान खान का एक अलग सा रोल आप इस फिल्म में देख पाएंगे |

loading...