दबंग ‘सुल्तान’ को पीछे छोड़, पहले पायदान पर पहुंचे आमिर खान | सिर्फ चंद दिनों में ही 275 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके आमिर खान बॉक्स ऑफिस की कमाई में फिर से अव्वल नंबर पर आ गए है | दंगल फिल्म ने तो जैसे तहलका ही मचा दिया है, नोटबंधी के बावजूद भी इस फिल्म की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा है |
Source
आगे और भी है
1 2 3Next