सोनाक्षी सिन्हा को अपनी अगली फिल्म अकीरा में एक नए अवतार में देखेंगे ! नए पावर पैक रोल में, सबकी हड्डिया तोड़ने के लिए अब वो पूरी तरह से तैयार है ! जी हां ! इस फिल्म में पहली बार वो आपको एक्शन सीन करती नज़र आएँगी , जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है ! बात यही नहीं खत्म हो जाती , इस फिल्म में उन्होंने एक गाना भी गाया है! अकीरा फिल्म में आप उनकी मधुर आवाज़ का आनंद भी ली सकेंगे ! सोनाक्षी का कहना है कि अगर आप कुछ नया करते है तो ही जनता को पसंद आता है!
Source
ऐसा ही अलग सा कुछ मैंने भी किया है ! उम्मीद है जनता को पसंद आएगा!उनका ये भी कहना है कि वो एक सिंगर बनना चाहती थी पर किस्मत उनको बॉलीवुड में ले आयी ! इसी के साथ आपको ये भी याद होगा कि सोनाक्षी सिन्हा पहले एक रियलिटी शो आइडल जूनियर २ में जज रह चुकी है !जिसमे उन्होंने अपने एक कंटेस्टेन्ट को अपनी ही एक फिल्म में गाना गाने का वादा किया था ! उन्होंने अकीरा फिल्म में विशाल और शेखर कि मदद से अपना ये वादा भी पूरा कर लिया है ! सोनाक्षी सलमान खान के नक़्शे कदम पर चलना चाहती है और अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक भी है ! वैसे इस फिल्म के निर्देशक है ए आर मुरुगादॉस!
Featured Image Source