हेमा मालनी की भतीजी, जिसने करोड़ो कमाए, फिर भी अपना घर क़्यों बेचना पड़ा ? फिल्म ‘कभी सोचा न था’ में सपोर्टिंग रोल करने वाली मधु को किसी परिचय की जरुरत नहीं है |
Source
भले ही उसने हिंदी फिल्मे कम की हो लेकिन तमिल, मलयालम,तेलगु फिल्मो में फैन फॉलोइंग की कमी नहीं थी | बहुत कम लोग जानते होंगे कि मधु हेमा मालनी की भतीजी और जूही चावला की भाभी है | मधु ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म एक्टर अजय देवगन के साथ ‘फूल और कांटे’ की थी | इस फिल्म को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने डायरेक्ट किया था | साउथ की सुपरहिट फिल्मे करने के बाद मधु ने लाखो लोगो के दिल में जल्द ही जगह बना ली | कुछ समय बाद उन्होंने आनंद शाह से शादी कर ली, जो एक बड़े बिज़नेस मैन थे |
Source
मधु की दो बेटियां (अमेया और किया) है | इतना कुछ पाने के बाद मधु की जिंदगी में एक ऐसा समय आया, जब उनके पति का पूरा बिज़नेस ड़ूब गया था | उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेच कर इन्वेस्टर्स को 100 करोड़ रूपये चुकाए थे | करीबन 6 महीने तक उनकी कंपनी बंद रही, और इतने भी पैसे नहीं थे कि एम्प्लॉयर्स को पगार दे सके | ऐसे तनाव भरे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी |