हेमा मालनी की भतीजी, जिसने करोड़ो कमाए, फिर भी अपना घर क़्यों बेचना पड़ा?

Next Article

Share with Friends!!

हेमा मालनी की भतीजी, जिसने करोड़ो कमाए, फिर भी अपना घर क़्यों बेचना पड़ा ?  फिल्म ‘कभी सोचा न था’ में सपोर्टिंग रोल करने वाली मधु को किसी परिचय की जरुरत नहीं है |

Source

भले ही उसने हिंदी फिल्मे कम की हो लेकिन तमिल, मलयालम,तेलगु फिल्मो में फैन फॉलोइंग की कमी नहीं थी | बहुत कम लोग जानते होंगे कि मधु हेमा मालनी की भतीजी और जूही चावला की भाभी है | मधु ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म एक्टर अजय देवगन के साथ ‘फूल और कांटे’ की थी | इस फिल्म को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने डायरेक्ट किया था |  साउथ की सुपरहिट फिल्मे करने के बाद मधु ने  लाखो लोगो के दिल में जल्द ही जगह बना ली | कुछ समय बाद उन्होंने आनंद शाह से शादी कर ली, जो एक बड़े बिज़नेस मैन थे |

Source

मधु की दो बेटियां (अमेया और किया) है | इतना कुछ पाने के बाद मधु की जिंदगी में एक ऐसा समय आया, जब उनके पति का पूरा बिज़नेस ड़ूब गया था | उन्होंने  अपनी प्रॉपर्टी बेच कर इन्वेस्टर्स को 100 करोड़ रूपये चुकाए थे | करीबन 6 महीने तक उनकी कंपनी बंद रही, और इतने भी पैसे नहीं थे कि एम्प्लॉयर्स को पगार दे सके | ऐसे तनाव भरे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी |

Next Article
loading...