रियलिटी टी वी शो फियर फैक्टर में मेजबानी कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अब सिर्फ फिल्मो पर ही ध्यान दे रहे है ! और अभी छोटे परदे पर नहीं आना चाहते ! उनका कहना है कि मै साल में चार या पांच फिल्म्स करता हू,और एक फिल्म के लिए ४० से ४५ दिन लगते है ! तो साल में २३० दिन काम करके, बाकी के दिन अपने परिवार के साथ बिताता हू ! अक्षय कुमार कि फिल्म रुस्तम १२ अगस्त को रिलीज़ हो रही है!
Source
उसी १२ अगस्त को ही सुपरस्टार ऋतिक रोशन कि मोहनजो दड़ो भी रिलीज़ हो रही है! तो आपको पता ही है कि एक फिल्म दूसरी फिल्म को प्रभावित कर सकती है !परंतु अक्षय कुमार का कहना है कि दोनों ही अच्छी फिल्मे है ,और एक साथ रिलीस होने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, दोनों ही अच्छा प्रढर्शन करेंगी! उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि लगान और गद्दर जैसी सुपरहिट फिल्मे भी एक ही दिन रिलीज़ हुए थी ! परंतु दोनों ने अच्छी कमाई कि थी ! मुझे उम्मीद है कि इस बार भी कुछ अच्छा ही होगा ! चलिए अक्षय कुमार जी आपके साथ हमारी भी दुआए है और कामना करते है कि इस १२ अगस्त पर भी कुछ ऐसा ही हो !
Featured Image Source