तमिल फिल्म कबाली ने तोड़े सारे रिकार्ड्स

Share with Friends!!

Source

तमिल फिल्मो के सुपरस्टार रजनीकांत तो पहले से ही सुपरस्टार थे परंतु अब वो हिंदी फिल्मो के सुपरस्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए है ! उनकी फिल्म कबाली ने जो रिकॉर्ड ब्रेक किया तो बाकी के सब स्टार पीछे रह गए ! गूगल की सर्च में अब तक की सबसे हिट फिल्म आमिर खान की पीके मानी जा रही थी परंतु आज कहानी कुछ और है ! रजनी कान्त की फिल्म कबाली ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है !उनकी आज तक की कलेक्शन ने पीके को भी पीछे छोड दिया है !

Source

जहा सलमान खान की सुल्तान फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ५६८.७६ करोड़ रुपयो को बटोरा, वही बजरंग भाईजान केवल ४८६.९५ पर ही सिमट गयी थी! पर अब रजनीकांत की फिल्म कबाली का तो कहना ही क्या ! अभी तक सलमान खान के फैंस ने उनको नंबर १ पर रक्खा हुआ था पर आज नंबर १ के पायदान पर रजनीकांत खड़े दिख रहे है ! रजनी कान्त के फैंस के लिए ये किसी मैजिक से कम नहीं है ! परंतु आधा साल अभी बाकी है , अभी तो बहुत सी फिल्म्स रिलीज़ होनी है ! साल के अंत में ही पता चलेगा की नंबर १ पर कौन है ! क्योकि  अजय देवगन की  फिल्म शिवाय भी बनकर तैयार है और उसका  ट्रेलर भी ७ अगस्त को इंदौर में दिखाया जायेगा ! गुडलक अजय !

Save

loading...