33 साल बाद आएगी Betaab फिल्म दोबारा

Share with Friends!!

33 साल बाद अगर इस फिल्म का रीमेक बनता है,और वो भी उसी फिल्म के दोनों  स्टार्स  के अपने बच्चे डेब्यू करे तो ये खबर शायद बॉलीवुड को चौकाने वाली होगी! असल में ३३ साल पहले एक ब्लॉकबस्टर फिल्म “बेताब” आयी थी! जिसमे सनी देओल और अमृता सिंह थे! परंतु अब सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है! उधर अमृता सिंह की बेटी भी फिल्मो में डेब्यू करने को तैयार है! सनी देओल का कहना है कि अगर बेताब फिल्म की रीमेक में हम दोनों के बच्चे डेब्यू करते है,तो फिल्म की प्रमोशन में आसानी रहेगी !

Source

और ये पहली बार होगा कि किसी  फिल्म में काम कर चुके माता पिता के बच्चे ही उनके रीमेक में एकसाथ काम करेंगे! सोचने की बात ये है कि अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को निर्देशक करण जोहर अपनी फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर” में लेने की सोच रहे है! तो क्या सारा अली खान इतने बड़े धर्मा  प्रोडक्शन को छोड़कर, सनी देओल के प्रोजेक्ट में काम करेंगी ? और अगर करती है, तो हमारा मानना है कि ये बेताब फिल्म कुछ स्पेशल ही कहलाएगी! क़्योकी ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है!

Featured Image Source

loading...