फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से अपनी छाप फैंस के दिलो पर छोड़ने वाली एक्ट्रेस को याद कीजिये | जो अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए हर शहर गयी लेकिन वो हर जगह लाल साड़ी में ही पहुँची | शायद यही अंदाज़ था फिल्म की प्रमोशन का, जिसे जनता ने पसंद भी किया | ठीक पहचाना आपने वो विद्या बालन ही थी | यही वो एक्ट्रेस है, जिसकी अगली फिल्म की बेसब्री से सब इंतज़ार करते है | पर क्या आप जानते है, अंधविश्वास के कारण, बॉलीवुड वाले वर्ष का पहला सप्ताह अपनी फिल्म की रिलीज़ के लिए अशुभ मानते है | क्यूकि ज्यादातर फिल्मे जो साल के पहले हफ्ते रिलीज़ हुई, वो बॉक्स ऑफिस पर असफल ही रही है |
Source
लेकिन विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ को इन अंधविश्वासों से कुछ भी लेना देना नहीं है | वो अपनी फिल्म वर्ष के पहले सप्ताह यानी 6 जनवरी को रिलीज़ कर रहे है | श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आप विद्या बालन के अलावा नसीरुद्दीन शाह,रजत कपूर,गौहर खान,पल्लवी शारदा, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडेय को भी देख पाएंगे | हमारी प्रार्थना है, इस फिल्म को कामयाबी मिले, तांकि सबका भ्रम टूटे कि साल के पहले हफ़्ते में फिल्म रिलीज़ नहीं होनी चाहिए |
Featured Image Source