Vidya Balan की अगली फिल्म रिलीज़ होगी अगले साल के पहले हफ्ते में

Share with Friends!!

फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से अपनी छाप फैंस के दिलो पर छोड़ने वाली एक्ट्रेस को याद कीजिये | जो अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए हर शहर गयी लेकिन वो हर जगह  लाल साड़ी में ही पहुँची | शायद यही अंदाज़ था फिल्म की प्रमोशन का, जिसे जनता ने पसंद भी किया | ठीक पहचाना आपने  वो विद्या बालन ही थी  | यही वो एक्ट्रेस है, जिसकी अगली फिल्म की बेसब्री से सब इंतज़ार करते है | पर क्या आप  जानते है, अंधविश्वास के कारण, बॉलीवुड वाले वर्ष का पहला सप्ताह अपनी फिल्म की रिलीज़ के लिए अशुभ मानते है | क्यूकि ज्यादातर फिल्मे जो साल के पहले हफ्ते रिलीज़ हुई, वो बॉक्स ऑफिस पर असफल ही रही है |

Source

लेकिन विद्या बालन की आने वाली फिल्म  ‘बेगम जान’ को इन अंधविश्वासों से कुछ भी लेना देना नहीं है | वो अपनी फिल्म वर्ष के पहले सप्ताह यानी 6 जनवरी को रिलीज़ कर रहे है | श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आप विद्या बालन के अलावा नसीरुद्दीन शाह,रजत कपूर,गौहर खान,पल्लवी शारदा, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडेय को भी देख पाएंगे | हमारी प्रार्थना है, इस फिल्म को कामयाबी मिले, तांकि सबका भ्रम टूटे कि साल के पहले हफ़्ते में फिल्म रिलीज़ नहीं होनी चाहिए |

Featured Image Source

loading...