9 साल बाद Shahrukh और Salman एक साथ नज़र आएंगे बड़े परदे पर

Share with Friends!!

ये खबर सिर्फ सलमान खान के फैंस के लिए ही नहीं है, ये खबर उनके लिए भी है जो शाहरुख़ खान के फैंस है |  सलमान और शाहरुख़ को एक साथ बड़े परदे पर देखने की ख्वाइश रखने वाले उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर है | करीबन 9 सालो बाद वो दोनों फिर एक बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे |


सूत्रों की माने तो कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ ट्यूबलाइट ‘ में शाहरुख़ खान कैमिओ करते नज़र आएंगे | पहले इस कैमियो रोल के लिए एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम फाइनल किया गया था लेकिन अब इस रोल के लिए शाहरुख़ का नाम पक्का हो गया है | ये तो सभी जानते है, अभी हाल ही में करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में शाहरुख़ ने कैमियो रोल किया है | इस रोल को जनता ने इतना पसंद किया कि शाहरुख़ के एक सीन पर जनता ने पटाखे ही फोड़ दिए |

Source

थिएटर में पटाखे फोड़ कर फैंस ने दिखा दिया कि वो स्टार्स के लिए किसी भी हद  तक जा सकते है |  हालांकि ये अच्छी बात नहीं है, पटाखों की वजह से फिल्म को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा,  फिर से 10 मिनट के बाद उस फिल्म को दिखाया गया | शाहरुख़ के लिए उनके फैंस का क्रेज़ शायद कबीर खान के लिए फायदे का सौदा हो | इसीलिये तो वो अपनी फिल्म में शाहरुख़ को कैमियो रोल के लिए फाइनल कर चुके है |

Featured Image Source

loading...