ये खबर सिर्फ सलमान खान के फैंस के लिए ही नहीं है, ये खबर उनके लिए भी है जो शाहरुख़ खान के फैंस है | सलमान और शाहरुख़ को एक साथ बड़े परदे पर देखने की ख्वाइश रखने वाले उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर है | करीबन 9 सालो बाद वो दोनों फिर एक बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे |
सूत्रों की माने तो कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ ट्यूबलाइट ‘ में शाहरुख़ खान कैमिओ करते नज़र आएंगे | पहले इस कैमियो रोल के लिए एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम फाइनल किया गया था लेकिन अब इस रोल के लिए शाहरुख़ का नाम पक्का हो गया है | ये तो सभी जानते है, अभी हाल ही में करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में शाहरुख़ ने कैमियो रोल किया है | इस रोल को जनता ने इतना पसंद किया कि शाहरुख़ के एक सीन पर जनता ने पटाखे ही फोड़ दिए |
Source
थिएटर में पटाखे फोड़ कर फैंस ने दिखा दिया कि वो स्टार्स के लिए किसी भी हद तक जा सकते है | हालांकि ये अच्छी बात नहीं है, पटाखों की वजह से फिल्म को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा, फिर से 10 मिनट के बाद उस फिल्म को दिखाया गया | शाहरुख़ के लिए उनके फैंस का क्रेज़ शायद कबीर खान के लिए फायदे का सौदा हो | इसीलिये तो वो अपनी फिल्म में शाहरुख़ को कैमियो रोल के लिए फाइनल कर चुके है |
Featured Image Source