400 करोड़ रूपये ? जब एक फिल्म 100 करोड़ क्लब की, दूसरी 200 करोड़ की ,तीसरी 300 करोड़ की तो अगली फिल्म 400 करोड़ की दस्तक, बॉक्स ऑफिस पर क़्यू नहीं दे सकती ? जी हां ! हम बात कर रहे है आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल की, जो इसी साल क्रिसमस पर प्रदर्शित होने वाली है | आमिर के नाम बॉलीवुड में एक अनोखा रिकॉर्ड है | सौ करोड़, दो सौ करोड़ , फिर तीन सौ करोड़ की पहली फिल्म उन्ही के नाम है | आप ये भी कह सकते है कि उनकी फिल्मो के जरिये ही ये क्लब खुला है | आमिर की गजनी ने अगर 100 करोड़ क्लब की, 3 ईडियट्स ने 200 करोड़ क्लब की और पी के ने 300 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी |अब आमिर की नज़र 400 करोड़ क्लब पर है |
Source
वो चाहते है. कि 400 करोड़ क्लब की पहली फिल्म भी उन्ही की हो | आमिर क्रिसमस को अपने लिए भाग्यशाली मानते है, इसलिए वो अपनी फिल्मे क्रिसमस पे रिलीज़ करते है | अभी हाल ही में आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म एक्ट्रेस शबाना आज़मी को दिखाई | आपको पता हो कि 18 सितम्बर को शबाना का जन्म दिन था, और आमिर ने उनको जन्म दिन के गिफ्ट के रूप में अपनी फिल्म दिखा दी | शबाना भी इस गिफ्ट से काफी खुश थी, उन्होंने अगले दिन ही आमिर के साथ किरण राव को बधाई दे दी |आमिर का कहना है कि इस फिल्म में हर उम्र के हर वर्ग के दर्शक के लिए कुछ न कुछ है | और ऐसी फिल्मे ही बड़ी कामयाबी हासिल करती है |
Featured Image Source