क्या उसने अपने पति की फिल्म देखी है ? जी नहीं ! काजोल ने अजय की फिल्म शिवाय अभी तक नहीं देखी है | जब अजय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म का फाइनल प्रिंट आना बाकी है | जब प्रिंट आ जाएगा तब सबसे पहले ये फिल्म काजोल को दिखाऊंगा |
Source
अजय के फैंस इतना इंतज़ार दीवाली का नहीं कर रहे, जितना कि अजय की फिल्म शिवाय का कर रहे है | इसी फिल्म के साथ निर्माता करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल भी रिलीज़ होनी थी | परंतु अब उस फिल्म को रिलीज़ करने में बहुत अड़चने आ रही है | उसमे एक पाकिस्तानी कलाकार है | देश में उरी के हमलो के बाद कोई भी पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म देखना नहीं चाहेगा |
Source
वही शिवाय फिल्म बनाने वाले अजय ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए इस फिल्म को रिलीज़ करने की अपील की है | फिल्म बनाना कितना मुश्किल है, ये उनसे बेहतर कौन जान सकता है | ये फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी | शिवाय फिल्म से दो एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है |
Source
एक तो दिलीप कुमार की नातिन सायेशा सहगल, जो अजय के अपोज़िट नज़र आएँगी | दूसरी पोलैंड की एरिका कार है, वो भी अजय के साथ रोमांस करती दिखेंगी | ये तो है बड़े परदे की जोड़ी, परंतु रियल लाइफ में भी एरिका ने जोड़ी बना ली है, वो भी शिवाय के को स्टार के साथ | ये उनकी पहली फिल्म है, और पहली फिल्म में ही उन्हें अपना पहला प्यार मिल गया है |
Featured Image Source