Ajay Devgn के फैंस इतना इंतज़ार दीवाली का नहीं कर रहे, जितना कि उनकी फिल्म Shivaay का कर रहे है

Share with Friends!!

क्या उसने अपने पति की फिल्म देखी है ?  जी नहीं ! काजोल ने अजय की फिल्म शिवाय अभी तक नहीं देखी है | जब अजय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म का फाइनल प्रिंट आना बाकी है | जब प्रिंट आ जाएगा तब सबसे पहले ये फिल्म काजोल को दिखाऊंगा |

 

Source

अजय के फैंस इतना इंतज़ार दीवाली का नहीं कर रहे, जितना कि अजय की फिल्म शिवाय का कर रहे है | इसी फिल्म के साथ निर्माता करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल भी रिलीज़ होनी थी | परंतु अब उस फिल्म को रिलीज़ करने में बहुत अड़चने आ रही है | उसमे एक पाकिस्तानी कलाकार है |  देश में उरी के हमलो के बाद कोई भी पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म देखना नहीं चाहेगा |

Source

वही शिवाय फिल्म बनाने वाले अजय ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए इस फिल्म को रिलीज़ करने की अपील की है | फिल्म बनाना कितना मुश्किल है, ये उनसे बेहतर कौन जान सकता है | ये फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी |  शिवाय फिल्म से दो एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है |

Source

एक तो दिलीप कुमार की नातिन सायेशा सहगल, जो अजय के अपोज़िट नज़र आएँगी | दूसरी पोलैंड की एरिका कार है, वो भी अजय के साथ रोमांस करती दिखेंगी | ये तो है बड़े परदे की जोड़ी, परंतु रियल लाइफ में भी एरिका ने जोड़ी बना ली है, वो भी शिवाय के को स्टार के साथ | ये उनकी पहली फिल्म है, और पहली फिल्म में ही उन्हें अपना पहला प्यार मिल गया है |

Featured Image Source

loading...