Ajay Devgn बनाने जा रहे हैं बाहुबली से भी बड़ी फिल्म

Share with Friends!!

बाहुबली से भी बड़ी !  ये कहना है, बॉलीवुड के सुपर स्टार अजय देवगन का | अजय के फैंस अभी उनकी आने वाली फिल्म ‘ शिवाय ‘ के बारे में सोच रहे है, परंतु अजय ने अपनी होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘ संस ऑफ़ सरदार ‘ का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया है | यानी उनके फैंस को तो उम्मीद से ज्यादा मिलने वाला है |

Source

इस साल अजय की फिल्म शिवाय दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है, पर अगले प्रोजेक्ट पे काम अभी से शुरू हो गया है | जब अजय से पूछा गया कि युद्ध पर बनी बाहुबली  एक बढ़िया फिल्म है, तो क्या आपकी फिल्म की तुलना लोग बाहुबली से कर सकेंगे ?  इस पर अजय का जवाब था कि इसमें कोई दो राय नहीं कि बाहुबली अच्छी फिल्म है, परंतु बाहुबली 2 से  बहुत कुछ सीख कर फिर अपनी फिल्म पर काम करेंगे |

Source

संस ऑफ़ सरदार को अजय अंतराष्टीय स्तर पर ले जाना चाहते है | और इस फिल्म को भारत की बड़ी फिल्मो में शामिल करना चाहते है | उनका ये कहना है, कि ‘ संस ऑफ़ सरदार ‘ बाहुबली फिल्म से भी बड़ी होगी | ये तो सब अच्छी तरह जानते है कि अजय हमेशा से स्पष्टवादी और दो टूक बोलने वाले है | वो स्पष्ट बोलने से कभी कतराते नहीं है | जब उनसे एक इवेंट में पूछा गया कि उनकी फिल्म पाचर्ड को काफी सराहना मिली है, विदेशो में भी कई अवार्ड मिले है |

Source

उनका कहना था कि ये उस तरह के अवार्ड नहीं है, जो हमारे यहाँ बांटे जाते है | हमारे यहाँ जो पहले आ गया उसे अवार्ड थमा देते है, परंतु विदेशो में तो क़ाबलियत के हिसाब से अवार्ड दिए जाते है |

loading...