Akshay Kumar की फिल्म “Toilet Ek Prem Katha” आधारित है प्रधानमंत्री Narendra Modi के स्वच्छ भारत अभियान से

Share with Friends!!

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इसी साल चारो फिल्मे सुपरहिट देकर अपने आप को सफलता के पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है | और अब तो अक्षय ने अपनी अगली फिल्म “टॉयलैट एक प्रेम कथा” की शूटिंग भी शुरू कर दी है |

Source

फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदारों में दिखेंगे |  हाल ही में फिल्म की लोकेशन से अक्षय ने एक तस्वीर शेयर की थी | मूछों में अक्षय बिलकुल एक दबंग की तरह लग रहे है | अक्षय और भूमि पति पत्नी की भूमिका में है |  भूमि पेडनेकर को पिछले साल फिल्म “दम लगा के हईशा” में काफी शानदार सफलता मिली थी, अब वो अक्षय के साथ आ रही है |

आगे और भी है

loading...