बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इसी साल चारो फिल्मे सुपरहिट देकर अपने आप को सफलता के पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है | और अब तो अक्षय ने अपनी अगली फिल्म “टॉयलैट एक प्रेम कथा” की शूटिंग भी शुरू कर दी है |
Source
फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदारों में दिखेंगे | हाल ही में फिल्म की लोकेशन से अक्षय ने एक तस्वीर शेयर की थी | मूछों में अक्षय बिलकुल एक दबंग की तरह लग रहे है | अक्षय और भूमि पति पत्नी की भूमिका में है | भूमि पेडनेकर को पिछले साल फिल्म “दम लगा के हईशा” में काफी शानदार सफलता मिली थी, अब वो अक्षय के साथ आ रही है |
आगे और भी है