Akshay Kumar ने इस साल अपनी Fees दुगनी कर ली है पर क्यों आईये देखते हैं

Share with Friends!!

अब तो अक्षय भी बॉलीवुड के महंगे स्टार्स की लिस्ट में आ गए है | इस साल लगातार हिट फिल्मे देकर उन्होंने अपनी फीस तीस करोड़ से बढ़ाकर 45 से 50 करोड़ तक कर दी है |  वैसे एक खूबी तो अक्षय में है, अगर उनकी फिल्म फ्लॉप होती  है तो वो अपनी फीस कम कर देते है | 

Source

और अगर फिल्म हिट होती है तो  अपनी फीस बढ़ा देते है | अब तो ये भी सुना जा रहा है,  टी सीरीज़ के  निर्देशक भूषण कुमार की निर्देशक पत्नी दिव्या खोंकी सला कुमार के साथ भी अक्षय काम करने  को तैयार है |  उस फिल्म की फीस होगी 50 करोड़ रूपये और उसके लिए भूषण कुमार सहमति भी दे चुके है | फीस की वजह से अक्षय ने कई फिल्मो में काम करने के लिए मना भी कर दिया है |

आगे और भी है

loading...