ये सभी जानते हैं कि कोई गॉड फादर न होते हुए भी, अपने टैलेंट से आसमान को छूना और एक के पीछे एक सफल फिल्मे देना, ये सिर्फ अक्षय कुमार ही कर सकते हैं | इसी साल पहले एयरलिफ्ट फिर हॉउसफुल 3 और उसके बाद रुस्तम जैसी सफल फिल्मे देकर तो उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया हैं | इतनी सफलता के साथ साथ उन्होंने अपनी अगली फिल्म जॉली अल अल बी (२) की तैयारी भी शुरू कर दी हैं | जॉली अल अल बी फिल्म 2013 में आयी थी, जिसमे अरशद वारसी और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे | परंतु इस फिल्म की रीमेक में अक्षय और रूमा कुरैशी अपना जलवा दिखाते नज़र आएंगे |
Source
आपको पता हो कि करोडो दिलो पर राज़ करने वाले इस सुपर स्टार का जन्म 9 सितम्बर को हैं | तो क्या वो अपनी अगली फिल्म की फीस भी 50 करोड़ लेंगे ? जी हां, हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के लिए एक करोड़ रूपये प्रतिदिन लेंगे | और किसी भी फिल्म को बनाने के लिए 40 से 50 दिन तो चाहिए | और अगर अक्षय 50 दिन काम करते हैं, तो इस फिल्म की फीस होगी 50 करोड़ रूपये | चौकिये मत, बस इंतज़ार कीजिये उनकी फिल्म का, जो रिलीज़ होगी फरवरी 2017 में |
Featured Image Source